दुमका। मसानजोर थाना से कुछ दूर पर स्थित बस स्टैंड के पास एक ट्रक के रौंदने से रानीश्वर उप प्रमुख रंजीत दास और पारा शिक्षक लिटिल पांडे की मौके पर मौत हो गयी। जबकि, गाड़ी में सवार तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। घटना रात करीब 8 बजे की है। घायलों को रानीश्वर सीएचसी से शिवड़ी रेफर कर दिया गया है।
जानकारी अनुसार उप प्रमुख रंजीत दास आज ही चुनाव जीते थे और समर्थकों के साथ जीत का जश्न मना रहे थे इसी दौरान ट्रक का चक्का बलास्ट हो गया । ट्रक ने उप प्रमुख और पारा शिक्षक सहित अन्य लोगों को रौंदते हुए आगे बड़ी और गाड़ी से टकरा गयी। दो स्कार्पियो सहित कई वाहन से टकरा गया है।