हजारीबाग: बड़कागांव मुख्य मार्ग के ओदरना पुल समीप एक हाईवे वाहन ने मोटरसाइकिल में दो सवार लोगों को चपेट में ले लिया जिसमें दोनों लोगों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. बताया जाता है कि मोटरसाइकिल पर एक निजी स्कूल की शिक्षिका अपने एक परिचित के साथ स्कूल से हजारीबाग की ओर जा रही थी. इसी दौरान यह घटना घटी है जिसमें दोनों की मौत हो गई. वहीं अन्य मोटरसाइकिल वाहन में सवार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल हजारीबाग भेज दिया गया है. इधर इस दर्दनाक सड़क हादसे को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया.

वहीं घटना की सूचना मिलने के तुरंत बाद कटकमदाग थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझा बूझकर जाम हटवाने की बात कह रही है. इधर इस घटना को लेकर ग्रामीणों का कहना है कि बड़कागांव में कोयला खनन कर रही कंपनी के द्वारा कोयला का ट्रांसपोर्ट इसी पब्लिक सड़क के माध्यम से किया जाता है जिसको लेकर आए दिन सड़क दुर्घटना होती रहती है. पर ना ही यहां के प्रशासन को कोई ध्यान है और ना ही कंपनी वाले इस पर वीरान लग रहे हैं. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाने की मांग ग्रामीणों ने प्रशासन से किया है.

Share.
Exit mobile version