New Delhi : दिल्ली के बुराड़ी इलाके में सोमवार देर रात एक चार मंजिला इमारत गिरने से बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में मलबे में कई लोगों के फंसे होने की संभावना जताई जा रही है. अब तक दो लोगों की मौत की पुष्टि हुई है और 10 से अधिक लोग घायल हुए हैं. राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है.
हादसा देर रात हुआ, जब यह चार मंजिला इमारत अचानक भरभराकर गिर गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया. अब तक 13 लोगों को इलाज के लिए बुराड़ी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसमें एक सात साल की बच्ची की मौत हो गई है. घायलों में से पांच को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जबकि 12 लोग अस्पताल में इलाज प्राप्त कर रहे हैं.
MCD के अध्यक्ष अनिल त्यागी ने घटना की जांच की बात कही है और यह भी कहा कि हादसे के लिए जो भी जिम्मेदार पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. JCB की मदद से मलबा हटाने का काम शुरू किया गया था, लेकिन उसे रोक दिया गया ताकि मलबे में दबे लोगों को और नुकसान न हो. अब तक एक दर्जन से अधिक लोगों को मलबे से बाहर निकाला गया है. मलबे में और लोग दबे होने की आशंका है, और राहत बचाव कार्य निरंतर जारी है.
Also Read : राज्य में मौसम का यू-टर्न, जानें आपके शहरों का हाल
Also Read : बाबा सिद्दीकी की ह’त्या की वजह आई सामने, चार्जशीट में चौंकाने वाले खुलासे
Also Read : Rashifal, 28 January 2025 : जानें किस राशि का क्या है आज राशिफल
Also Read : सुबह-सुबह 20 ठिकानों पर NIA के ताबड़तोड़ छापे, जानें क्या है मामला
Also Read : इजरायल की राह पर अमेरिका, राष्ट्रपति ट्रंप ने आयरन डोम का एग्जीक्यूटिव ऑर्डर दिया