धनबाद : टुंडी-गिरिडीह मार्ग पर लोधरिया में अहले सुबह दुर्घटना हुई। इसमें कार में सवार दो लोगो की दर्दनाक मौत हो गई है। जबकि तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं। गैस कटर से वाहन को काटकर शव को कार से बाहर निकाला गया। बताया जा रहा है कि सुबह तीव्र गति से आ रही कार की एक दूसरे वाहन से टक्कर हो गई। जिसमें कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
कार के चालक और साथ बैठे व्यक्ति को गंभीर चोटें आई। इसमें उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोग और टुंडी पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद कार में फंसे लोगों को निकलने की प्रक्रिया शुरू की गई। पुलिस ने समीप के बाजार से गैस कटर तथा अन्य उपकरण मंगाए। काफी मशक्कत के बाद लोगों को कार से बाहर निकाला जा सका। 3 घायल को इलाज के धनबाद भेजा गया है।