दुमका: जिले के हंसडीहा-गोड्डा NH 133 में गंगवारा घटवारी चौक के समीप शनिवार देर शाम 2 बाइक की टक्कर में MTNL के प्रबंधक शिशुपाल चन्द्र व गोड्डा जिले के पोड़ैयाहाट के स्वास्थ्य कर्मी राजकुमार यादव की मौत हो गई। वहीं 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।रविवार को दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।हंसडीहा थाना प्रभारी आकृष्ट अमन ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
घटना के संबंध में बताया गया कि शौंडिया गांव निवासी प्रबंधक शिशुपाल बाइक से हंसडीहा में रहने वाले अपने रिश्तेदार के घर जा रहे थे। गंगवारा के सामने बाइक सवार 3 युवकों ने शिशुपाल की बाइक को टक्कर मार दी। दूसरी बाइक राजकुमार चला रहा था। इस दौरान सभी लोग सड़क पर गिर गए। घटना के दौरान रास्ते से गुजर रहे हंसडीहा SBI के अधिकारी की नजर घायलों पर पड़ी। उन्होंने सभी को अपने वाहन से हंसडीहा थाना भेजा।
पुलिस ने सभी घायलों को सरैयाहाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा। चिकित्सकों ने शिशुपाल व राजकुमार को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल अभिषेक कुमार व सूरज कुमार का इलाज चल रहा है। राजकुमार यादव पौड़ेयाहाट स्वास्थ्य केंद्र का कर्मी बताया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलने पर हंसडीहा थाना पहुंचे शिशुपाल के स्वजनों ने बताया कि वह शुक्रवार को ही दिल्ली से घर आए थे। वह दिल्ली में MTNL में प्रबंधक थे।