Muzaffarpur : बिहार के मुजफ्फरपुर में भीषन सड़क हादसा हो गया है, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. यह हादसा बोलेरो और एक अन्य कार के बीच टक्कर में मरने वाले दोनों बुजुर्ग थे. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है.
यह हादसा जैतपुर थाना क्षेत्र के जगिरिया चौक के समीप मुजफ्फरपुर-देवरिया मुख्य मार्ग पर शुक्रवार की देर रात हुई. बताया जा रहा है कि दोनों वाहनों पर सवार तीन लोग जख्मी हो गए. मृतकों की शिनाख्त साहेबगंज थाना क्षेत्र के रजवारा हलिमपुर निवासी शंभू साह (65) और पारू थाने के बाजितपुर बतरौलिया निवासी शिवनाथ राय (70) शामिल है, जबकि जख्मियों की पहचान बाजितपुर बतरौलिया का कंचन राय (28) एवं परमजीत कुमार (15) तथा रजवारा हलिमपुर के जयराम साह (32) के रूप में हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार हलिमपुर निवासी शंभू साह और अन्य लोग शादी की बात कर बोलेरो से घर लौट रहे थे. दूसरी तरफ कार सवार पारू थाने के बाजितपुर बतरौलिया निवासी शिवनाथ राय व अन्य लोग संबंधी के यहां मड़वन जा रहे थे.
जैतपुर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त कार व बोलेरो को जब्त कर लिया गया है. दोनों डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच अस्पताल भेज दिया गया है.
Also Read : प्रयागराज हाईवे पर भीषण सड़क हादसा,10 लोगों की मौ’त कई घायल
Also Read : FIITJEE के चेयरमैन, CEO और CFO पर ठगी का आरोप, FIR दर्ज
Also Read : कंबाइंड हिंदी ट्रांसलेटर परीक्षा का रिजल्ट हुआ OUT, जानें कैसे करें Download
Also Read : राष्ट्रपति ने BIT मेसरा के प्लेटिनम जुबली कार्यक्रम में की शिरकत
Also Read : बिहार में कल इस रूट की ये ट्रेनें रहेंगी रद्द, यात्रा करने से पहले देखें पूरी LIST
Also Read : राज्य सेवा के 9 ऑफिसर बनेंगे IPS, सरकार ने UPSC को भेजी लिस्ट