गुमला । जिले के घाघरा थाना क्षेत्र अंतर्गत चपका कलस्टर में चुनाव ड्यूटी पर तैनात दो सब इंस्पेक्टर की पुलिस जवानों ने पिटाई कर दी। बताया जाता है कि हवलदार और सिपाहियों ने नशे की हालत में मारपीट की है। इस मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस पदाधिकारी ने जांच शुरू कर दी है।
बताया जाता है कि घाघरा थाना क्षेत्र के चपका क्लस्टर में चुनाव कार्य को लेकर आये दो सब इंस्पेक्टर अखिल अहमद और सब इंस्पेक्टर राजू गुप्ता के साथ हवलदार और सिपाहियों ने नशे की हालत में मारपीट की है। दोनों सब इंस्पेक्टर ने चुनाव ड्यूटी में तैनात जवान और हवलदार को संतरी ड्यूटी पर लगने की बात कही थी लेकिन काफी देर हो जाने के बाद भी संतरी ड्यूटी पर जवान नहीं गये।
इस दौरान जवान नशे की हालत में थे। ड्यूटी में नहीं जाने को लेकर पदाधिकारियों ने जब कारण पूछा, तो सभी जवान मिलकर सब इंस्पेक्टर अखिल अहमद के ऊपर हमला कर दिया। साथ ही उनके कपड़े फाड़ दिये। साथी पदाधिकारी को पिटते देख सब इंस्पेक्टर राजू गुप्ता बचाने गये, तो उनकी भी पिटाई कर दी गई।