हजारीबाग। प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के दुर्दांत रिजिनल कमांडर दीपक यादव उर्फ कारू यादव ने निशानदेही पर हजारीबाग पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने केरेडारी थाना क्षेत्र के बकचोमा जंगल में छिपा कर रखा हुआ 2 इंसास राइफल(5.56 एमएम), 1 देशी कार्बाइन, 200 पीस जिंदा गोली(5.56 एमएम), 4 पीस मैगजीन, 1 पीस 9 एमएम पिस्टल समेत अन्य सामान जप्त किया है।
उक्त जानकारी एसपी हजारीबाग मनोज रतन चौथे ने प्रेसवार्ता में पत्रकारों को दी। उन्होंने कहा कि दो दिन के रिमांड पर कारू यादव को पुलिस ने पूछताछ के लिए लिया था। इस दौरान कारू ने पुलिस को कई महत्त्वपूर्ण जानकारी दी है। जिस पर टीम काम कर रही है। छापेमारी दल में दुर्गेश कुमार(सहायक समादेष्टा सीआरपीएफ- 22 बटालियन ब्रेबो कंपनी), श्यामचंद्र सिंह पुलिस निरीक्षक, साधन चंद्र गोराई(थाना प्रभारी केरेडारी) समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी और फोर्स मौजूद थे।
- पुलिस से लूटा हुआ इंसास राइफल की चाल रही जांच
एसपी ने बताया कि जंगल से बरामद इंसास राइफल सुरक्षाबलों से मुठभेड़ के दौरान लुटा हुआ है। राज्य के सभी जिलों को इसके लिए सूचना दी गयी है। जल्द ही इसके बारे में रिपोर्ट आएगी, फिर खुलासा हो पायेगा की किस जिले का राइफल है।