जामताड़ा: जिले के कर्माटांड़ थाना क्षेत्र के कठबरारी गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी है, जहां दो मासूम बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई. इस हादसे के बाद गांव में मातम छा गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
पूरा मामला
गुरुवार दोपहर को हीरालाल मंडल की बहू अपने दो बच्चों, 3 साल की बच्ची और 5 साल के लड़के को लेकर गांव के प्रसिद्ध बूढ़ा तालाब में नहाने के लिए गई थी. महिला पोखरे में नहाने और कपड़े धोने में व्यस्त थी, जबकि दोनों बच्चे तालाब के किनारे खेल रहे थे. अचानक, दोनों बच्चे पैर फिसलने के बाद तालाब के गहरे पानी में चले गए. महिला को इसका अहसास नहीं हुआ, लेकिन जब उसने बच्चों को खोजा तो वे दिखाई नहीं दिए. काफी देर तक बच्चों की तलाश करने के बाद गांव की महिलाओं ने तालाब में बच्चों के शव तैरते हुए देखे. इसके बाद यह खबर गांव में फैल गई और पुलिस को सूचित किया गया. पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से बच्चों के शव को तालाब से निकाला. ग्रामीणों का कहना है कि घटना से गांव में सभी लोग दुखी हैं. प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की है. फिलहाल इस घटना से गांव में मातम पसरा हुआ है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ें:- डैम में समा गए तीन घरों के चिराग, नहाने उतरे थे 6 दोस्त, डूबता देख बाकी फरार