Begusarai : बेगूसराय के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के कीर्ति टोल आहोक घाट गांव के समीप गंडक नदी में स्नान करने के दौरान दो चचेरे भाइयों की डूबने से मौत हो गई. मृतकों की शिनाख्त आहोक घाट निवासी रबिन यादव का बेटा आरव कुमार (आठ साल) और अमरजीत यादव का बेटा सूरज कुमार (छह साल) के रूप में हुई है.
घटना शनिवार को उस समय हुई जब रबिन यादव के पिता का श्राद्ध कर्म चल रहा था और पूरा परिवार घर में व्यस्त था. इस बीच, आरव और सूरज खेलते-खेलते गंडक नदी के पास पहुंच गए और बिना किसी अनुभव के नदी में स्नान करने लगे. गहरे पानी में चले जाने के कारण दोनों बच्चे डूबने लगे. घटना के वक्त पास में खड़ी एक बच्ची ने उन्हें डूबते देखा और तुरंत गांव वालों को सूचना दी, लेकिन तब तक दोनों बच्चे नदी में डूब चुके थे. स्थानीय गोताखोरों और ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद दोनों बच्चों की बॉडी को नदी से बाहर निकाला.
काफी प्रयासों के बाद, आरव कुमार की बॉडी शनिवार शाम 6:00 बजे और सूरज कुमार की बॉडी रविवार सुबह 7:00 बजे बरामद किया गया. दोनों बच्चों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया. साहेबपुर कमाल पुलिस ने स्पॉट पर पहुंचकर बॉडी को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
Also Read : संदिग्ध हालत में मिली युवक की बॉडी, दुकानदार पर ह’त्या का आरोप
Also Read : चैत्र नवरात्रि के मौके पर राष्ट्रपति और PM ने दी देशवासियों को शुभकामनाएं
Also Read : रजरप्पा मां छिन्नमस्तिका मंदिर में चैत्र नवरात्रि की पूजा शुरू, उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
Also Read : RR Vs CSK के बीच मुकाबला आज, जानें पिच रिपोर्ट और हेड टू हेड आंकड़े