आदित्यपुर : सरायकेला-चाईबासा मुख्य मार्ग पर कुड़ी मोड के पास गुरुवार सुबह करीब छह बजे दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए हैं. इस हादसे में एक मतदान कर्मी भी शामिल था, जो चुनाव ड्यूटी से लौट रहा था. मृतकों की पहचान गम्हरिया निवासी मतदान कर्मचारी सुबोध प्रसाद और सिदमा गांव निवासी पवन पूर्ति के रूप में की गई है.

क्या है मामला

घटना के बारे में जानकारी मिली है कि सुबोध प्रसाद, जो पश्चिम सिंहभूम जिले के भरभरिया में चुनाव ड्यूटी कर रहे थे, बाइक से सरायकेला लौट रहे थे. उनके साथ उनका दोस्त ओमप्रकाश भी था. वहीं, विपरीत दिशा से सिदमा गांव के पवन पूर्ति, उनका 10 वर्षीय बेटा दुर्गा पूर्ति और भाभी पूनम पठानमारा गांव जा रहे थे. दोनों बाइकों की टक्कर कुड़ी मोड पर हुई, जिससे घटनास्थल पर ही सुबोध प्रसाद और पवन पूर्ति की मौत हो गई.

एमजीएम अस्पताल रेफर हुए घायल

हादसे में ओमप्रकाश, पवन पूर्ति का बेटा दुर्गा पूर्ति और भाभी पूनम गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के बाद, डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया.

Also Read: छपरा में ट्रेन से कटकर युवक की मौ’त

Share.
Exit mobile version