कांकेर : छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के ताड़ोकी थाना क्षेत्रांतर्गत बैहासालेभाट में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) कैंप से करीब दो किलोमीटर दूर नक्सलियों ने दो बार आईईडी विस्फोट कर गश्त पर निकले जवानों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की। इस घटना में सभी जवान सुरक्षित हैं।

एसडीओपी अमर सिदारदार ने घटना की पुष्टि करते हुए आज बताया कि कल शाम पहला विस्फोट सेंदरीबहार नाला और दूसरा सूखा नाला के पास हुआ। इससे जवानों ने भी मोर्चा संभाल लिया था। लेकिन तब तक नक्सली भाग खड़े हुए। इलाके में गश्त बढ़ाकर नक्सलियों की तलाश की जा रही है। माना जा रहा है कि रावघाट परियोजना के तहत चल रहे रेलवे ट्रैक के निर्माण की सुरक्षा में लगे जवानों को निशाना बनाते हुए नक्सलियों ने यह विस्फोट किया है।

Share.
Exit mobile version