रामगढ़ : रामगढ़ थाना क्षेत्र के सीसीएल सिरका परियोजना ऑफिस में रविवार की रात अज्ञात अपराधियों ने धावा बोला. कैश ऑफिस में तैनात होमगार्ड जवान प्रकाश बेदिया, अखिलेश भारती, बिजली विभाग के मैकनिकल फिटर अनिल कुमार सिंह, बिजली मिस्री मनोज कुमार को बंधक बना लिया. इससे कामगारो में दहशत व्याप्त हैं. कर्मियों का कहना है कि अपराधी 25 की संख्या में हथियारो से लैश होकर आये थे.

बताया गया कि सिरका आंफिस के सीडीएस, केश ऑफिस, सुरक्षा कार्यालय, सिविल ऑफिस, सर्वे ऑफिस, सीएमपीएफ, पेंशन कक्ष, ईएंडएम कमरे, पुराना वर्कशॉप कमरों के कुल 18 दरवाजों का ताला तोड़ा गया. चर्चा है कि पेंशन ऑफिस से कंप्यूटर सीपीयू, मेडिकल खाता गायब हो गए हैं. इस दौरान सीसीएल गस्ती दल द्वारा सुरक्षा कर्मियों को फोन किया जा रहा था, लेकिन जवाब नहीं मिलने पर पेट्रोलिंग पार्टी सिरका ऑफिस आ पहुंची. तब तक बदमाशों का ग्रुप निकल चुका था. दूसरे दिन रामगढ़ पुलिस सोमवार सुबह सिरका परियोजना कार्यालय जानकारी लेने पहुंची. वहीं प्रबंधन सिरका घटना के आकलन व कार्रवाई में लगा हुआ हैं.

सीबीआई छापेमारी के बाद ऑफिस से रिकॉर्ड गायब हो रही चर्चा

सूत्र बताते है कि रविवार की रात अपराधियों का दल सिरका ऑफिस एसबीआई बैंक की ओर से छोटे गेट के दीवार फांदकर घुसे थे. जो सीसीटीवी में कैद हैं. ऑफिस कक्ष से केवल कंप्यूटर सीपीओ उपकरण, मेडिकल खाता ले जाना, कागजातों का छानबीन करना चर्चा में है.जबकि बीते 4 अक्टूबर को सिरका बिल आंफिस में सीबीआई/ एसीबी छापेमारी में एक क्लर्क संदीप कुमार पकड़ाने के बाद यह घटना सभी में शक पैदा करने वाला हैं. ऑफिस सिरका से रिकॉर्ड गायब होने की जांच के बाद कई खुलासे होने की संभावना हैं.

इसे भी पढ़ें: शिव मंदिर से चोरी हुए लड्डू गोपाल की मूर्ति बरामद, एक गिरफ्तार

 

Share.
Exit mobile version