दुमका। थाना क्षेत्र के दुमका पाकुड़ मुख्य मार्ग में नयाडीह पुल के पास शनिवार को भीषण हादसा हो गया। दो हाइवा आमने-सामने भिड़ गई। हादसे में हाइवा की भिड़ंत में सहायक चालक की मौत हो गई। वहीं, चालक केबिन में फंस गया।

मृतक की पहचान अन्नु केवट (20) के रूप में हुई। वहीं, चालक हराधन केवट केबिन में काफी देर तक फंसा रहा। क्रेन की सहायता से काफी मशक्कत के बाद चालक को बाहर निकाला गया। इसके बाद, घायल चालक की फुलो झानो मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया।

केबिन के पीछे बैठा करण राय (15) जख्मी हो गया। सभी पाकुड़ जिले के अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के रांगा केवट टोला के रहने वाले हैं। दूसरे हाइवा का चालक मौके से फरार हो गया।

अमड़ापाड़ा के आलूबेड़ा में बीजीआर कोल कंपनी से कोयला लेकर हाइवा दुमका लोडिंग प्वाइंट के लिए आ रहा था। नयाडीह पुल के पास चालक ने विपरीत दिशा से गाड़ियों को ओवरटेक करते तीव्र गति से आ रहे खाली हाइवा को देख गति कम कर दी।

इसके बाद भी खाली हाइवा ने अनियंत्रित होने के बाद सामने से वाहन में टक्कर मार दी। आमने-सामने की टक्कर से कोयला लदा हाइवा का चालक हराधन केवट केबिन में फंस गया। वहीं, सिर में चोट लगने की वजह से सहायक चालक अन्नु केवट की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चालक की पिछली सीट में सोया 15 वर्षीय बालक करण राय आंशिक रूप से जख्मी हो गया।

जानकारी मिलते ही स्थानीय विधायक नलिन सोरेन, जिप अध्यक्ष जोएस लुप्सी बेसरा और पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से केबिन में फंसे चालक को सुरक्षित निकाला।
इधर, पुलिस ने मृतक के परिजन को हादसे की सूचना दी। जिसके बाद घर में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस दूसरे फरार चालक की तलाश में जुट गई है।

Share.
Exit mobile version