जमशेदपुरः कोल्हान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमजीएम में एक महिला ने अद्भुत बच्ची को जन्म दिया है. देखने से ऐसा लग रहा है कि नवजात बच्ची के दो सिर हैं और एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं. इसकी जानकारी पर काफी लोग बच्ची को देखने आ रहे हैं. एमजीएम अस्पताल के उपाधीक्षक का कहना है कि यह एक रेयर बीमारी है.
जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में प्रसव के लिए लाई गई महिला रीना देवी ने सोमवार को एक शिशु को जन्म दिया. यह बच्ची है. जिसके सिर के साथ एक और आकृति दिखाई दे रही है. ऐसा लग रहा है कि बच्ची के दो सिर हैं. इधर, अद्भुत बच्ची के जन्म के बाद आसपास इसकी चर्चा फैल गई. तमाम लोग अस्पताल में दो सिर वाली बच्ची को देखने आ रहे हैं और यह अस्पताल में चर्चा का विषय बना हुआ है. इधर, अद्भुत बच्ची को अस्पताल के स्पेशल चाइल्ड वार्ड में रखा गया है. बच्ची और प्रसूता डॉक्टर की निगरानी में हैं और दोनों स्वस्थ हैं.
विशेष निगरानी में बच्ची और प्रसूता
एमजीएम अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. नकुल चौधरी का कहना है कि महिला ने जिस बच्ची को जन्म दिया है, उसके दो सिर नहीं हैं. बच्ची के सिर के साथ दूसरी जुड़ी सिर जैसी आकृति एक खास तरह की बीमारी के कारण दिखाई दे रही है. इसे आक्सीपिटलइन्सेफेलोसिल कहा जाता है. उन्होंने बताया कि इस तरह का मामला रेयर ही देखने को मिलता है. फिलहाल बच्ची पूरी तरह स्वस्थ है उसे विशेष निगरानी में रखा गया है.
बच्ची और प्रसूता स्वस्थ
एमजीएम अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. नकुल चौधरी ने बताया कि कुछ दिनों बाद चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉक्टर ऑपरेशन कर सिर के साथ जुड़ा हुआ दूसरा भाग अलग करेंगे. यह ऑपरेशन रांची के रिम्स में किया जाएगा. फिलहाल मां और बच्ची दोनों स्वस्थ हैं.