रांची : रांची के बीआईटी मेसरा स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज में छात्रों के बीच मारपीट की घटना सामने आई है, जिसमें एक छात्र की इलाज के दौरान मौत हो गई. इस घटना के बाद मृतक छात्र के परिजनों ने कॉलेज पहुंचकर जमकर हंगामा किया और तोड़-फोड़ की. परिजनों ने घटना में शामिल छात्रों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए बीआईटी ओपी थाने में प्रदर्शन किया.

क्या है मामला

बताया जा रहा है कि पॉलिटेक्निक कॉलेज में छात्रों के दो गुटों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद मारपीट की घटना हुई. इस दौरान एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. मृतक छात्र का नाम फिलहाल सामने नहीं आया है, लेकिन परिजनों और समर्थकों ने घटना के बाद कॉलेज परिसर में तोड़फोड़ की और गिरफ्तारी की मांग करते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है.

रैगिंग की बात आ रही सामने

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक जांच में रैगिंग या किसी निजी विवाद की संभावना से इंकार नहीं किया गया है. पुलिस ने सभी पहलुओं पर ध्यान देते हुए जांच को आगे बढ़ाया है, जिसमें मारपीट की वजह, शामिल छात्रों की पहचान और घटना से जुड़े अन्य कारणों की तहकीकात की जा रही है.

शव के साथ थाने का घेराव

मृतक छात्र के परिजनों ने कॉलेज परिसर में हंगामा किया और मृतक के शव के साथ बीआईटी ओपी थाने का घेराव किया. परिजनों का आरोप है कि कॉलेज प्रशासन और पुलिस द्वारा उचित कार्रवाई नहीं की जा रही है, इसलिए वे न्याय की गुहार लगाने थाने पहुंचे हैं. इस घटना के बाद कॉलेज में सुरक्षा की स्थिति पर भी सवाल उठ रहे हैं.

कॉलेज प्रशासन की चुप्पी

बीआईटी पॉलिटेक्निक कॉलेज प्रशासन ने फिलहाल इस घटना पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. वहीं, रांची पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी छात्रों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है.

Also Read: जमीन हेराफेरी में दो अफसरों ने की कमलेश की हेल्प, जानें कैसे हुआ करोड़ का अवैध लेनदेन

Share.
Exit mobile version