धनबादः बगानधौड़ा तीन नंबर उड़िया धौड़ा के हांड़ीटोला की रहने वाली दो बच्ची अकाल मौत की आगोश में समा गयी. इस घटना से इलाके में मातम पसर गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बूढ़िया खदान के एक तालाब में डूबने से दो लड़की की मौत हो गयी. नहाने के दौरान हादसा में इन दोनों की जान चली गयी. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि निरसा के कुमारधुबी ओपी अंतर्गत बगानधौड़ा तीन नंबर उड़िया धौड़ा के हांड़ीटोला की रहने वाली दो बच्ची सोमवार की दोपहर तीन बजे टोला के पास स्थित बूढ़िया खदान में नहाने के लिए गयी थीं. इसी दौरान दोनों गहरे पानी में डूब गयीं. घटना की जानकारी मिलने पर आसपास के लोगों ने किसी तरह दोनों लड़कियों को खदान के तालाब से बाहर निकाला और एसएनएमएमसीएच धनबाद में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उन दोनों को मृत घोषित कर दिया.
पोस्टमार्टम के बाद दोनों का शव हांड़ीटोला लाया जाएगा. इस घटना से टोला में मातम छाया हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतकों का नाम निर्जला हांड़ी (16) एवं मुंद्री हांड़ी (20) है. मृतका निर्जला एवं मुंद्री की मां ने बताया कि भीषण गर्मी के कारण पानी की दिक्कत है. पास के झिलिया नदी का पानी भी सूख गया है. मजबूरी में वो लोग पास के बूढ़िया खदान में नहाने जाती थीं. सोमवार को भी दोनों लड़कियां नहाने गयी और गहरे पानी में डूब गयीं. एक बच्चे ने दोनों को डूबते देखा और टोला में खबर की. टोला के लोग खदान पहुंचे और दोनों को खदान से बाहर निकाला, तब तक काफी देर हो चुकी थी. मृतकों के परिजन दिहाड़ी मजदूर हैं.