गोड्डा : गोड्डा जिले के लालमटिया स्थित ईसीएल कोयला खदान की रिहेव साइट में बीती रात दो बच्चियों की डूबने से मौत हो गई. मृतक बच्चियों की पहचान अंजू कुमारी (11 वर्ष) और नेहा कुमारी (8 वर्ष) के रूप में हुई है. इस हादसे के बाद इलाके में कोहराम मच गया है और गांव वालों ने गड्डों को भरने की मांग की है.
जानकारी के अनुसार, अंजू और नेहा नहाने के लिए खदान के तालाब में गई थीं. इस दौरान अंजू पानी में डूबने लगी, जिसे बचाने के प्रयास में नेहा भी पानी में उतर गई. दोनों बच्चियाँ गहरे पानी में चली गईं और उनकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद गांव वालों ने तालाब में काफी मशक्कत के बाद दोनों बच्चियों के शवों को बाहर निकाला.
पुलिस को मौके पर पहुंचने के बाद शवों को कब्जे में लिया और परिजनों को सौंप दिया. लालमटिया थाना प्रभारी बी. दास ने ग्रामीणों को बरसात के मौसम में सावधानी बरतने का आग्रह किया, क्योंकि गड्डों और तालाबों में पानी भरने से दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है.
ईसीएल राजमहल परियोजना के आसपास उत्खनन के कारण रिहेव साइट में कई बड़े गड्डे हैं, जो बरसात के दौरान जलजमाव से भर जाते हैं. ग्रामीणों की शिकायतों के बावजूद प्रबंधन इस समस्या को नजरअंदाज कर रहा है, जिससे अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं.
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.