देवघर: शिवगंगा सरोवर में रविवार को स्नान करने के दौरान बिहार के दो दोस्त डूबने लगे. इनमें से एक की मौत हो गई, जबकि दूसरे को रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया गया. एनडीआरएफ की टीम ने बीच सोरवर से मृतक का शव बरामद किया है. मौके पर मौजूद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना से वहां मौजूद भक्तों में हड़कंप मचा रहा.
बिहार के लखिसराय निवासी जयशंकार कुमार ने बताया कि वह अपने दोस्त गौरव कुमार के साथ बैद्यनाथ मंदिर में पूजा करने आया था. दर्शन से पहले शिवगंगा सरोवर में दोनों स्नान कर रहे थे. इसी दौरान उसका दोस्त डूबने लगा. उसको बचाने के लिए वह भी सरोवर में आगे बढ़ा, लेकिन दम फूलने के कारण रुक गया. उसने पिलर पकड़कर खुद को बचा लिया. हालांकि, उसका दोस्त डूब गया.
एक घंटे की मशक्कत के बाद बरामद हुआ शव
वहीं, मंदिर प्रभारी सुनिल कुमार ने बताया कि शिवगंगा सरोवर में दो लोगों के डूबने की सूचना मिली थी. स्थानीय पुलिस व एनडीआरएफ टीम को इसकी जानकारी दी गई. हालांकि, मौके पर मौजूद लोगों ने टायर की मदद से एक को बाहर निकाल लिया था, जबकि दूसरे का कुछ पता नहीं चल पा रहा था. एनडीआरएफ की टीम ने एक घंटे की मशक्कत के बाद दूसरे युवक के शव को बरामद कर लिया.
मुंह से आ रही था शराब की बू
प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि शिवगंगा सरोवर में लोगों को गहरे पानी में जाने की मनाही है. जाली भी लगाई गई है, इसके बावजूद ये लोग जाली से आगे निकल गए थे. बताया कि जयशंकर के मुंह से शराब की बू आ रही है. रेस्क्यू के बाद सदर थाना में उसका प्राथमिक उपचार कराया गया है.