पलामू : राष्ट्रीय उच्चपथ संख्या (एनएच)- 98 डालटनगंज-औरंगाबाद मुख्य पथ पर पिपरा थाना क्षेत्र के दुबटिया मोड़ के समीप एक ट्रक से बाइक के टकरा जाने से दो युवकों की मौत हो गयी है।
पुलिस सुत्रों ने आज यहां बताया कि दुबटिया मोड़ के समीप एक ट्रक के बैक करते समय गुरूवार की देर शाम एक बाइक पीछे से टकरा गई थी। हादसे में बाइक सवार दो दोस्त सुल्तानी निवासी 19 वर्षीय पुत्र ट्विंकल सिंह की मौके पर मौत हो गई थी, जबकि 2 वर्षीय अनीश कुमार सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया था। दोनों अपने घर लौट रहे थे। घायल को बेहतर इलाज के लिए उत्तरप्रदेश के वाराणसी ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी।
सूत्रों ने बताया कि अनीश और ट्विंकल के शव को पोस्टमार्टम के लिए हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल में भेजा गया है। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है।