Joharlive Team
हजारीबाग। जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा की सुरक्षा में एक बार फिर बंधुओं ने सेंध लगा दी है यहां से दो विदेशी बंदी सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए फरार हो गए हैं। उच्च स्तरीय सुरक्षा वाली जेल से विदेशी बंदी मंगलवार को फरार हुए हैं। फरार दोनों का नाम मोहम्मद जावेद हुसैन, एवं मोहम्मद जानिद बताया जा रहा है। इस संबंध में जेल प्रशासन कुछ भी बोलने से बच रहा है सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले 1 वर्ष से अधिक समय से बंधी यहां रह रहे थे जिन्हें आज गिनती के दौरान नहीं पाया गया जिसके बाद जेल में अफरा-तफरी मच गई। वहीं इस मामले में पूछे जाने पर एसडीपीओ सदर महेश प्रजापति ने बताया कि पूरे जिले की पुलिस को लटका दिया गया सभी थाना में बंदियों के फोटो भेज दिए गए हैं दोनों बंदियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है इस मामले में जो लोग ही सैलरी पाए जाएंगे उन्हें किसी हाल में बख्शा नहीं जाएगा
पूर्व में भी भाग चुका है एक बंदी
लोकनायक जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारागार हजारीबाग में बीजेपी बंदी के भागने का यह कोई पहला मामला नहीं है इसके पूर्व भी खोलना काल में यहां के डिटेंशन सेंटर से एक बंदी फरार हो गया था जो मयानमार का रहने वाला था 6 महीने से अधिक समय बीत गया है लेकिन पुलिस उसका कोई सुराग नहीं खोज पाई है उक्त बंदी की गिरफ्तारी साहिबगंज पुलिस ने की थी जिसे बिना पासपोर्ट वीजा के घूमते पाया गया था जिसकी सजा की अवधि भी पूरी हो चुकी थी।