Ranchi : चिरौंदी स्थित साइंस सेंटर के पास प्रह्लाद एन्क्लेव अपार्टमेंट में एक बड़ी चोरी की घटना सामने आई है. जहां चोरों ने दो फ्लैट के दरवाजे की कुंडी काटकर लाखों रुपये के आभूषण, कीमती सामान और कैश की चोरी कर ली. इस घटना से अपार्टमेंट के निवासी और आसपास के लोग दहशत में हैं.
मिली जानकारी के अनुसार, फ्लैट के मालिक महाकुंभ मेला गए हुए थे, जिसके चलते उनके फ्लैट्स में कोई मौजूद नहीं था. चोरों ने इस खाली मौके का फायदा उठाया और रात के समय दोनों फ्लैट्स को निशाना बनाते हुए चोरी की घटना को अंजाम दिया. यह पूरी घटना तब सामने आई जब फ्लैट के अन्य लोगों ने दरवाजे की कुंडी टूटी हुई देखी. इसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और आसपास के CCTV फुटेज की मदद से चोरों की पहचान की कोशिश की जा रही है.
चोरी की इस कांड से इलाके के लोग अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वे मामले की गहन जांच कर रहे हैं और जल्द ही आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की जाएगी.
Also Read : नई दिल्ली भगदड़ मामले में इनकी गयी जान, राष्ट्रपति सहित PM नें जताया दुःख
Also Read : विनोबा भावे विश्वविद्यालय घोटाला मामला, 30 दिनों में वसूली का मिला आदेश
Also Read : टोल प्लाजा पर 50 मीटर तक घसीटता रहा युवक को फिर किया यह काम, देखें VIDEO…
Also Read : अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौ’त, आक्रोश में लोग
Also Read : आज गुल रहेगी राजधानी के इन इलाकों की बिजली, कितने बजे से… जानिए
Also Read : झारखंड में फिर बदलेगा मौसम, बारिश के भी आसार
Also Read : नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़,18 लोगों की मौ’त कई घायल