रांची: बिरमकेल गांव में बिजली करंट की चपेट में आकर दो किसानों की मौत हो गयी. दोनों किसान बारिश नहीं होने से गांव के नदी में मोटर से सिंचाई कर धान की रोपनी के लिए खेत में पानी का पटवन करने गये थे. इसी दौरान मोटर के लिए लगाए गए बिजली के नंगे तार के संपर्क में आने से करंट लगने के कारण उनकी मौत हो गयी.
किसान डेडया मुंडा और बंधु भगत नदी से खेत की सिंचाई के लिए मोटर लगा रहे थे. इसी दौरान डेडया मुंडा को करंट लग गई, जिसे बचाने के लिए बंधु भगत दौड़ा लेकिन वह भी बिजली के नंगे तार के संपर्क में आ गया और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.
मौके पर पहुंचे लापुंग थाना प्रभारी त्रिपुरारी कुमार ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. दोनों किसान गरीब थे और दो अलग अलग मशीन से पटवन कर रहे थे. खेती बाड़ी से ही जीवन यापन करते थे. दोनों के परिवार का रो रोकर बुरा हाल हो गया.