नई दिल्ली: नालंदा जिले के खुदागंज थाना क्षेत्र में दामु आहर के पास एक दर्दनाक घटना घटित हुई, जहां खेत में पानी डालने के दौरान तीन किसान करंट की चपेट में आ गए. इस हादसे में दो किसानों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक किसान गंभीर रूप से झुलस गया. मृतकों की पहचान प्रमोद चौधरी और सुनील चौधरी के रूप में हुई, जो सगे भाई थे. वे अन्य किसान सुरेंद्र कुमार के साथ खेत में पानी देने के लिए जा रहे थे, तभी जर्जर बिजली के तार की चपेट में आ गए. यह तार पहले से ही गिरा हुआ था. घटनास्थल पर सुरेंद्र कुमार और सुनील चौधरी की मौत हो गई, जबकि प्रमोद चौधरी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

स्थानीय निवासी रंजीत यादव ने बताया कि उन्होंने बिजली विभाग को कई बार जर्जर तारों की शिकायत की थी, लेकिन विभाग ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की. इस लापरवाही के कारण यह भयानक हादसा हुआ, जिससे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है.

Share.
Exit mobile version