धनबाद. धनबाद के ईसीएल मुगमा क्षेत्र अंतर्गत कापासारा आउटसोर्सिंग में मंगलवार को ट्रक लोडिंग मज़दूरों की मजदूरी बढ़ाने को लेकर मासस व जनता मजदूर संघ (बच्चा गुट) के कार्यकर्ता आमने-सामने हो गए. इस दौरान दोनों तरफ के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर हाथापाई हुई. इसके कारण कापासारा में तनाव उत्पन्न हो गया और लोडिंग बंद हो गया.
मजदूरों ने कहा कि उनलोगों को 170 रुपया लोडिंग मिल रहा है, जो बढ़ना चाहिए. 250 रुपया प्रति टन लोडिंग की मांग कर रहे हैं, जबकि 300 रुपया प्रति टन लोडिंग आता जरूर है. लेकिन 170 देने के बाद बीच का पैसा कौन खा जाता है यह मालूम नहीं.
मासस के रामजी यादव ने बताया कि पूर्व में जिस तरह से सहमति बनी, उसी के अनुसार मजदूरों को 180 रुपया दिया जाएगा. आज अचानक जनता मजदूर संघ (बच्चा गुट) द्वारा हंगामा किया गया. हंगामा का मुख्य कारण यह है कि एमपीएल द्वारा कापासारा में डीओ लगाया गया है. जिसमें मासस ने प्रबंधक से कहा है कि जिस तरह से डीओ धारकों का कोयला ट्रक लोडिंग मजदूर द्वारा किया जाता है. उसी तरह एमपीएल का भी कोयला मजदूरों द्वारा लोडिंग किया जाएगा. परंतु उसके गाड़ी को जेसीबी से लोड किया जा रहा है. जिसका हमलोग विरोध करते हैं. यही मुख्य कारण है हंगामा का.
जनता मजदूर संघ बच्चा गुट के क्षेत्रीय अध्यक्ष अरुण सिंह ने बताया कि हमारी मांग है कि ट्रक लोडिंग में लगे मजदूर को उसका वास्तविक मजदूरी भुगतान किया जाय. मजदूरों को 170 के बदले 250 रुपया दिया जाय. डीओ धारक और मजदूरों के बीच कोई क्यों आएगा.