रांची। मिड डे मील घोटाले के मुख्य आरोपी संजय कुमार तिवारी की फर्जी कोरोना रिपोर्ट बनाने वाले दो कर्मचारियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों कर्मचारी रिम्स में कार्यरत है। इससे पूर्व आरोपी संजय कुमार तिवारी को 25 मार्च को सरेंडर करना था। इसके बाद आरोपी ने न्यायिक प्रक्रिया से बचने के लिए अपनी पहचान का दुरूपयोग करके रिम्स से कोरोना की फर्जी रिपोर्ट बनवा ली थी। जिसके बाद वो सरेंडर करने से तो बच गया था लेकिन इस बात का खुलासा होने के बाद पिछले शनिवार को ईडी ने आरोपी के घर पर छापेमारी की थी। वहीं इस मामले में पुलिस अधिकारी ने बताया कि संजय कुमार तिवारी को फर्जी कोविड रिपोर्ट जारी करने के लिए रिम्स से 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
मालूम हो कि संजय तिवारी 100 करोड़ रुपये से अधिक के मध्याह्न भोजन घोटाले से संबंधित ईडी के मामले में आरोपी हैं। साथ ही अपने प्रोविजनल बेल की अवधी की समाप्ति के बाद से फरार चल रहे थे।

Share.
Exit mobile version