Joharlive Team
रांची: राजधानी रांची में कोरोना का प्रकोप जारी है और दूसरी लहर में तेजी से संक्रमण फैल रहा है। सचिवालय, विश्वविद्यालय, स्कूल, कॉलेज के बाद अब जेपीएससी कार्यालय में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है। जेपीएससी के दो कर्मचारी कोरोना संक्रमित हुए हैं।
जेपीएससी की ओर से सातवीं से लेकर दसवीं संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा लेने की तैयारी की जा रही है। इस परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों का निर्धारण भी कर लिया गया है। हालांकि, अब तक एडमिट कार्ड जारी नहीं हुए हैं। लेकिन, जेपीएससी को दो कर्मचारियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कार्यालय को सील कर दिया गया है और सैनिटाइज किया जा रहा है। कोरोना का असर परीक्षा की तैयारियों पर भी पड़ रहा है।
रांची के सभी अस्पतालों में संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है और लोग डरे हुए हैं। विभिन्न परीक्षाओं को लेकर झारखंड में भी फिलहाल परीक्षार्थियों की ओर से परीक्षाओं को स्थगित करने की मांग की जा रही है। बता दें कि 2 मई से जेपीएससी की पीटी परीक्षा को लेकर संभावित तिथि तय की गई है।