रांची: राजधानी का चर्चित बार रुइन हाउस एक बार फिर से विवाद में आ गया है. दरअसल बीते देर रात रुइन हाउस के बाहर तीन राउंड हवाई फायरिंग हुई है. गोलीबारी की घटना के बाद भगदड़ का माहौल हो गया. फिर सूचना पर बरियातू पुलिस मौके पर पहुंची और नशे में धुत अमित सिंह और उसके सहयोगी को गिरफ्तार किया है. वहीं उसके पास से लाइसेंसी पिस्टल, गोली और रुइन हाउस के बाहर से एक गोली का खोखा जब्त किया है. इस मामले में भास्कर कुमार नामक व्यक्ति ने नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है.

आपसी विवाद को लेकर दोनों पक्ष भिड़े

बरियातू थानेदार ने कहा कि रुइन हाउस में दोनों पक्ष शराब का सेवन करने के बाद देर रात बाहर निकले. इसी दौरान अमित सिंह, रतन सिंह, ऋषव सिंह समेत अन्य लोग दूसरे पक्ष के भास्कर कुमार समेत अन्य के साथ अभद्र व्यवहार और गाली गलौज करते हुए भीड़ गए. फिर दोनों पक्ष शराब के नशे में एक-दूसरे को देख लेने की भी बात करने लगे और इसी बीच अमित सिंह ने लाइसेंसी पिस्टल से तीन गोली हवाई फायरिंग की. हालांकि, गोली किसी को नहीं लगी और सूचना मिलने पर बरियातू थाना की पुलिस पहुंच कर सभी को उठाकर थाना ले आयी.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस को लग सकता है बड़ा झटका, कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की चर्चा तेज

Share.
Exit mobile version