पलामू: पलामू जिले में उत्पाद विभाग के सिपाही पद की बहाली के लिए आयोजित दौड़ प्रतियोगिता जानलेवा साबित हो रही है. शुक्रवार दोपहर तक, दौड़ के दौरान बेहोश हुए अभ्यर्थियों में से दो की मौत हो गई है. मृतकों में बिहार के गया जिले के अमरेश कुमार और छतरपुर के अरुण कुमार शामिल हैं. अमरेश की मौत गुरुवार को हुई, जबकि अरुण की मौत शुक्रवार को रांची रिम्स में हुई. उसे दो दिन पहले रेफर किया गया था.
दौड़ के दौरान बेहोश हुए 100 से अधिक अभ्यर्थियों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया है. कई बीमार अभ्यर्थियों में अजीबो गरीब लक्षण दिख रहे हैं. मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बेड की कमी के कारण कई अभ्यर्थियों को फर्श पर लेटा कर इलाज किया जा रहा है. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अस्पताल में जवानों की तैनाती की गई है.
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार चर्चा है कि अभ्यर्थियों ने दौड़ में भाग लेने के लिए नशीली दवाओं का इस्तेमाल किया है. एमआरएमसीएच के प्रभारी अधीक्षक डॉ. आर. रंजन ने बताया कि टेस्ट के बाद यह पता चलेगा कि बेहोशी का कारण क्या है. फिलहाल, पांच गंभीर रूप से बीमार अभ्यर्थी इलाजरत हैं और कुछ को रांची रेफर करने की योजना बनाई जा रही है. 27 अगस्त से मेदिनीनगर के चियांकी हवाई अड्डे पर सिपाही पद की बहाली के लिए प्रतियोगिता चल रही है, जिसमें झारखंड के साथ-साथ अन्य सीमावर्ती राज्यों के युवा भी भाग ले रहे हैं. अब तक बेहोश हुए ज्यादातर अभ्यर्थी बिहार के रहने वाले हैं.