छपरा: बिहार के छपरा जिले के तरैया थाना क्षेत्र में स्थित पंचभिण्डा गांव के सरकारी पोखर पर शुक्रवार सुबह एक नाव पलटने से दो लोगों की मौत हो गई. घटना उस वक्त घटी जब छठ व्रति अर्घ देने के लिए पोखर पर जुटे थे और एक छोटी नाव में अधिक लोग सवार हो गए थे. स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, शुक्रवार की सुबह छठ पूजा के दौरान पंचभिण्डा गांव के पोखर पर कई व्रति मौजूद थे. इस दौरान, पोखर में एक छोटी नाव पर क्षमता से अधिक लोग सवार हो गए.

नाव में 10 लोग सवार थे, जबकि उसकी क्षमता केवल 6 लोगों की थी. अधिक वजन होने के कारण नाव का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गई. नाव पलटने के बाद सवार 8 लोग किसी तरह तैरते हुए बाहर निकलने में सफल रहे, लेकिन दो लोग पानी में डूब गए. सूचना मिलने के बाद स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाया और आधे घंटे बाद दोनों लापता व्यक्तियों को पानी से निकाला. हालांकि, उन्हें अस्पताल पहुंचाने से पहले ही दोनों की मौत हो चुकी थी. मरने वाले दोनों व्यक्तियों की पहचान स्थानीय गांव के युवक के रूप में की गई है. घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है और प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि हादसा क्षमता से ज्यादा लोग नाव पर चढ़ने की वजह से हुआ.

Share.
Exit mobile version