रांची: रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ से 50 लाख रंगदारी मामले में पुलिसिया कार्रवाई जारी है. इस मामले में अभी तक दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. इस पूरे कार्रवाई में दिल्ली पुलिस के अलावा रांची पुलिस और एटीएस की टीम जुटी है. हालांकि, इस मामले में अभी तक मास्टरमाइंड पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. उसकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी जारी है.
इससे पूर्व पूरे मामले की जांच करने शनिवार की सुबह दिल्ली पुलिस की टीम रांची पहुंची थी. रांची के कांके थाना अंतर्गत होचर में उक्त नंबर की खोजबीन कर रही थी, जहां से 2 लोगों को हिरासत में लिया था.
क्या लिखा है धमकी भरा मैसेज में
संजय सेठ नमस्कार…
आप हमारे बताए जगह पर 50 लाख भेज देना जगह आईटीबीपी रिंग रोड टंकी के पास लाल बैग में फेंक देना शाम 6 बजे
अगर पुलिस में खबर किया तो जान से जाओगे
आज से टाइम तीन दिन में
(लाल सलाम)
क्या है मामला
संजय सेठ को टेक्स्ट मैसेज भेजकर 50 लाख रंगदारी की डिमांड हुई है. उन्होंने इस मामले की शिकायत दिल्ली पुलिस के डीसीपी से की. वहीं, इस मामले में झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता से भी बातचीत कर पूरे मामले की जानकारी दी थी.