पश्चिमी सिंहभूम : जिले के चाईबासा मुख्यालय स्थित मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में शनिवार की देररात हुई सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई। कार में सवार एक युवक की जान बच गई। मरने वाले में एक व्यक्ति गांव के मुंडा थे। वह चाईबासा विधायक दीपक बिरुवा के बेहद करीबी माने जाते थे। पीड़ित परिवार ने घटना को दुर्घटना मानने से इंकार कर दिया है। पुलिस के समक्ष हत्या कर शव को ठिकाने लगाने की कोशिश की आशंका चलाई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
कुछ ऐसे हुई घटना
बताया जा रहा है कि डिलियामिरचा के पास स्थित शनिवार की रात मारुति कार अनियंत्रित होकर तालाब में घुस गई। इसमें डिलियामिरचा गांव के मुंडा 45 वर्षीय दूधनाथ तियू तथा दामोदर तियू उर्फ रोंडे की मौत हो गई। घटना के दौरान कार पर सवार चालक भीम तियू अपनी जान बचाने में सफल रहा। चालक का कहना है कि मुंडा खुद ड्राइव कर रहे थे । ब्रेक पर की जगह उन्होंने गलती से एक्सीलेटर दबा दिया। इस कारण कार तेज गति से तालाब में घुस गई। वह किसी तरह कार से बाहर निकलने में कामयाब रहा। वहीं मुंडा के परिवार वालों ने हत्या की आशंका व्यक्त की है।
साक्ष्य को छिपाने के लिए कार को तालाब में धकेल कर गिरा दिया गया। घटना की सूचना मिलने के बाद मुफस्सिल थाना पुलिस रविवार सुबह करीब तीन बजे घटनास्थल पर पहुंची। तालाब से कार निकाली गई। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। बताया गया कि मुंडा गांव के अन्य चार पांच लोगों के साथ कार से चुरगुईलागिया में आयोजित शादी पार्टी से रात्रि के करीब 10:00 गांव लौटे थे।गांव लौटने के बाद एक व्यक्ति को उनके घर छोड़ा। इसके ड्राप करने के बाद चालक के साथ अपने घर की ओर कार से लौट रहे थे। तभी यह घटना घटी।