जमशेदपुर : जमशेदपुर में चौथे झारखण्ड राज्य योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का आयोजन शनिवार से शुरू हुआ. दो दिवसीय इस राज्य स्तरीय चैंपियनशिप में राज्यभर के प्रतिभागी शामिल हो रहे है. इस बार इसका आयोजन पूर्वी सिंघभूम जिला योगासन स्पोर्ट एसोसिएशन की देख रेख मे किया जा रहा है. जमशेदपुर से सटे आदित्यपुर स्थित श्रीनाथ यूनिवर्सिटी प्रांगण मे इसका आयोजन किया जा रहा है. राज्यभर से तक़रीबन 320 प्रतिभागी शामिल हुए हैं, एसोसिएशन के तमाम पदाधिकारियों के उपस्थिति मे चैंपियनशिप की शुरुआत की गई. एसोसिएशन के सदस्यों ने कहा कि योग अब केवल स्वास्थ्य के लिए नहीं बल्कि अब यह खेल के श्रेणी मे शामिल हो चूका है. जरुरत है कि तमाम अभिभावक अपने घर से इसकी शुरुआत करें, और बच्चों के पांच वर्ष के आयु से ही उन्हें योग का प्रशिक्षण दें. राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों कों राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का मौका मिलेगा.
इसे भी पढ़ें: आपसी विवाद में जमकर चले लाठी-डंडे, चार घायल, थाना में मामला दर्ज