जामताड़ा: झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ईडी द्वारा गिरफ़्तारी के विरोध में राज्य भर में झारखण्ड मुक्ति मोर्चा व इंडिया गठबंधन के सहयोगियों द्वारा विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है. इसी कड़ी में जामताड़ा से झामुमो के विधायक रहे स्वर्गीय विष्णु भैया की पत्नी सह समाजसेवी चमेली देवी के द्वारा शहर के बैंक मॉड स्थित हनुमान मंदिर में हेमंत सोरेन के कष्टों के निवारण हेतु दो दिवसीय सुंदरकांड पाठ व रामरक्षा स्तोत्र के संपूर्ण पाठ के अनुष्ठान का आयोजन किया गया. इस आयोजन के पहले दिन केंद्रीय समिति सदस्य रवि दुबे के नेतृत्व में झारखण्ड मुक्ति मोर्चा ज़िला समिति के द्वारा निकाले गये न्याय मार्च में शामिल कार्यकर्ताओं ने भी मंदिर में माथा टेक कर प्रार्थना किया. वहीं आयोजन के दूसरे दिन पूर्णाहुति हवन व प्रसाद ग्रहण करने के लिए सभी शहर वासियों को आमंत्रित किया गया है. इस मौक़े पर चमेली देवी, झामुमो ज़िला अध्यक्ष श्यामलाल हेम्ब्रम, साकेश सिंह, अभिषेक तिवारी, देबाशीष मिश्र, जीतू सिंह, शुभेंदु मुखर्जी, कुंदन राय सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित हुए.
ये भी पढ़ें:झामुमो कार्यकर्ताओं ने निकाला न्याय मार्च, बोले-जेल का फाटक टूटेगा, हेमंत सोरेन छूटेगा
ये भी पढ़ें:जेएमएम की संकल्प सभा में बोले मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, बीजेपी के लोग बहाते हैं घड़ियाली आंसू