जामताड़ा: झारखंड प्रादेशिक मारवाड़ी महिला सम्मेलन का दो दिवसीय एकादश प्रांतीय अधिवेशन मंथन का आयोजन किया गया. इस दौरान जामताड़ा शाखा को सर्वश्रेष्ठ ग्रामीण क्षेत्र का सम्मान मिला. इसके अलावा सामूहिक विवाह में सहयोग और अन्य प्रकल्प के तहत श्रेष्ठ कार्य करने के लिए जामताड़ा शाखा को 10 पुरस्कार देकर उत्साहवर्धन किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरा बथवाल उपस्थित हुई. नीरा बथवाल ने कहा कि महिलाओं को घर में ही नहीं समाज में भी सक्रिय होने की जरूरत है. उन्होंने मंदिरों में भी शौचालय बनवाने पर जोर दिया. इसके अलावा नेत्रदान पर आई बैंक कलेक्शन सेंटर बनवाने के लिए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से सहयोग मांगने की बात कही.
इस दौरान प्री वेडिंग और शादी में कॉकटेल पार्टी को भी बंद करवाने के लिए मिलकर काम करने का आह्वान किया गया. अधिवेशन में अध्यक्ष रितिका गुटगुटिया, सचिव सीमा सुवतिया, प्रांतीय पर्यावरण प्रमुख शोभा डालमिया, प्रांतीय नेत्रदान सखी मधु नरनोलिया, किरण नरनोलिया, मीरा नरनोलिया, ममता पोद्दार, ज्योति रामूका, प्रेमा परशुरामका, सरोज नरनोलिया, बबीता पोद्दार आदि ने भाग लिया.
ये भी पढ़ें:मासिक वेतन रोके जाने से सप्लाई मजदूरों ने किया प्रदर्शन, परियोजना प्रधान के कक्ष का किया घेराव