जामताड़ा : जिला मुख्यालय से सटे अजय नदी के सतसाल घाट पर दो दिवसीय संक्रांत मेले का सोमवार को शुभारंभ हुआ. घने कोहरे के बीच अहले सुबह से ही लोगों का पहुंचना आरंभ हो गया था. भारी शीतलहर के बावजूद लोगों ने अजय नदी में आस्था की डुबकी लगाकर मकर स्नान का आनंद लिया. इसी घाट पर स्थित भगवान भोले शंकर के मंदिर में जल अर्पण करने के उपरांत लोगों ने मेले का लुत्फ उठाया.

संक्रांति मेले के पहले दिन शहर और आसपास के लोगों का हुजूम मेले में उमड़ती है. जहां लोग स्नान और पूजा के बाद विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का आनंद उठाते हैं. शहर से सटे होने के कारण ज्यादातर लोग अपने घर से ही खाने पीने का सामान लेकर नदी किनारे पहुंचते हैं. पूरे परिवार के साथ दिनभर मेला में गुजारते हैं. बच्चों के मनोरंजन के साथ खाने पीने के स्टॉल और श्रृंगार प्रसाधन, खिलौने आदि की दुकानों से मेला सजा हुआ रहता है. अजय नदी के रेत पर बच्चों की भाग दौड़ और धूप सेकते हुए लोग यहां आम दिखाई दे जाएंगे. दूसरे दिन के मेले में ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्र से लोगों का जूटान होता है. दूर दराज गांवों से भी हजारों लोग यहां पहुंचते हैं. पहले स्नान करते हैं फिर पूजा होती है और बाद में मेले का आनंद उठाते हैं.

सतसाल मेला समिति के द्वारा यहां आने वाले लोगों के लिए भी बहुत सारे इंतजाम किए जाते हैं, जिसमें निशुल्क पेयजल, चाय, भोला बाबा को चढ़ाने के लिए दूध आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाती है. सतसाल मेला समिति के लोगों के द्वारा यहां आने वालों के सुरक्षा के निमित्त भी काफी ख्याल रखा जाता है. मेले में लोगों की सुविधा और सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन के द्वारा भी काफी चौकसी बरती जाती है.

इसे भी पढ़ें: ब्लास्टिंग का विरोध कर रहे थे ग्रामीण, सीआईएसएफ के जवान ने तानी पिस्तौल

 

 

Share.
Exit mobile version