टंडवा (चतरा): भाकपा माओवादी द्वारा दो दिवसीय घोषित बंदी के पहले दिन औद्योगिक नगरी टंडवा में आम्रपाली एवं मगध में बंदी का कोई असर नहीं दिखा। आम दिनों की तरह ही ट्रक और हाईवा सड़कों पर सरपट दौड़ती रही। छोटे वाहन समेत बस भी सामान्य की तरह चलती रही।
हालांकि अंबेडकर जयंती होने के कारण सरकारी व गैर सरकारी छुट्टी के वजह से आम जनमानस सड़क व बाजार में कम दिखाई पड़े। वहीं दूसरी तरफ माओवादियों से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने जगह-जगह पर अपने जवान को तैनात किए हैं। ताकि कोई भी अप्रिय घटना को घटित न किया जा सके। पेट्रोलिंग पार्टी लगातार नक्सल इलाके में गश्त लगा रही थी।