जमशेदपुर: शहर की सामाजिक और साहित्यिक संस्था मिथिला महिला ट्रस्ट की तरफ से मिथिला हाट नाम से प्रर्दशनी का आयोजन किया गया. रविवार से बिष्टुपुर के मिलानी हॉल में इसकी शुरुआत हुई. कार्यक्रम की संयोजक नीता सिन्हा ने बताया कि मिथिला के महिला कालाकारों को एक मंच देने के उद्देश्य से यह मंच बनाया गया है. उसी के तहत बिष्टुपुर के मिलानी हॉल में दो दिवसीय प्रर्दशनी सह बिक्री का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रदर्शनी  में मिथिला के पकवान तो रहेंगे ही इसके अलावे  मसाला, सिक्की कला से निर्मित डलिया, मधुबनी पेंटिंग, अगरबत्ती,  कपड़े , मिथिला पाग रहेंगे जिसे स्थानीय महिलाओं ने बनाया है.

इसे भी पढ़ें: बिल्डरों के खिलाफ रेरा में कंप्लेन की झड़ी, न्याय का इंतजार

Share.
Exit mobile version