रांचीः भाजपा एसटी मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक की शुरुआत हो गई. केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने इसकी शुरुआत कराई. रांची के डिबडीह में हो रही बैठक में देशभर के जनजातीय समाज के नेताओं के अलावा पूर्व सीएम रघुवर दास,प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दीपक प्रकाश,पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी सहित केन्द्र सरकार के कई मंत्री उपस्थित हैं.