धनबाद: जिले में माइक्रो, स्माल, और मध्यम उद्यमों (MSME) के विकास कार्यालय और  (BCCL) द्वारा संयुक्त रूप से विक्रेता विकास कार्यक्रम सह औद्योगिक प्रदर्शनी का दो दिवसीय आयोजन किया जा रहा है. 21 और 22 दिसम्बर को नेहरू कॉम्प्लेक्स ग्राउंड, कोयला नगर में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. आयोजन को लेकर बीसीसीएल, कोयला भवन सभागार में प्रेसवार्ता का आयोजन बीसीसीएल और MSME पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से किया.

MSME के संयुक्त निदेशक इंद्रजीत यादव ने बताया कि MSME, BCCL के साथ मिलकर दो दिवसीय प्रदर्शनी कर रही है. जिसमें ECR, BSL, ONGC, HURL, NSIC, GAIL, VCIL और NTPC जैसी कंपनियां स्टॉल्स लगाने वाली है. जिसमें टेक सत्र रखा जाएगा और इसमें खरीद प्रक्रिया और उसकी योग्यता की भी जानकारी दी जाएगी. सार्वजनिक खरीद नीति के तहत कुल वार्षिक खरीद का 25% हिस्सा है और यह एक खरीददार-विक्रेता मीट है, जिसमें एससी और एसटी उद्यमियों का 4%  निर्धारित है. साथ ही वे व्यापारी, जिनकी मालिक महिलाएं हैं, उनका हिस्सा तीन प्रतिशत होगा.

वहीं बीसीसीएल डारेक्टर (पर्सनल) मुरली कृष्ण रमैया ने कहा कि उद्यमियों का लाभ पहुंचाने के मकसद से इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. अपने लक्ष्य से काफी आगे हम इस दिशा में कार्य कर रहे हैं. आगे उद्यमी बेहतर सफलता हासिल कर सके इसके लिए बीसीसीएल प्रबंधन भरपुर कोशिश कर रही है.

Share.
Exit mobile version