दुमका: जिले के हंसडीहा थाना क्षेत्र के महेशखंदा गांव के समीप आज एक अनियंत्रित हाइवा की चपेट में आने से दो युवतियों की मौत हो गई, जबकि एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई. दोनों मृतका शादीशुदा थीं और उनका आपस में गोतनी का रिश्ता था. जबकि इस घटना में एक अन्य युवती भी गंभीर रूप से घायल है. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने एनएच 114 ए दुमका – भागलपुर मार्ग को जाम कर दिया.
दरअसल, जिले के महेशखंदा हंसडीहा थाना क्षेत्र के महेशखंदा गांव की एक ही घर की दो बहू प्रियंका कुमारी ( 21 वर्ष ) और सोनी कुमारी ( 22 वर्ष ) की इच्छा पुलिस में बहाल होने की थी. इसी की तैयारी के लिए पिछले कई दिनों से दोनों दौड़ का अभ्यास कर रही थी. आज दोनों महिला घर के बगल की एक युवती पूजा कुमारी (18 वर्ष ) के साथ जब दुमका-भागलपुर मार्ग पर दौड़ रही थी, उसी वक्त एक अनियंत्रित हाइवा ने तीनों को अपनी चपेट में ले लिया.
घटना में प्रियंका कुमारी और सोनी कुमारी की मौके पर मौत हो गई. जबकि साथ में गई घर की एक लड़की गंभीर रूप से घायल हुई, जिसे इलाज के लिए फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है. इधर धक्का मारने के बाद हाइवा अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गया और चालक वाहन छोड़ फरार हो गया.

आक्रोशित गांव लोगों ने किया सड़क जाम
गांव की दो बहुओं की इस तरह दर्दनाक मौत के बाद लोग उग्र हो उठे और उन्होंने एनएच114 ए दुमका-भागलपुर मार्ग को जाम कर दिया है. लगभग छह घंटे से सड़क जाम है, जिससे वाहनों की लंबी कतार लग गई है. ग्रामीणों का कहना है कि यह दोनों सरकारी नौकरी की तैयारी कर रही थी तो इनके घर के दो सदस्य को मुआवजे के तौर पर सरकारी नौकरी दी जाए. साथ ही जिस हाइवा के चालक ने इसकी जान ली है उसे गिरफ्तार किया जाए. जाम को छुड़ाने के लिए जरमुंडी के एसडीपीओ संतोष कुमार सहित हंसडीहा और सरैयाहाट थाना के प्रभारी मौके पर मौजूद हैं लेकिन लोग अपनी मांग पर अड़े हैं.

 

Share.
Exit mobile version