गिरिडीह : जिले में पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शर्मा के दिशा निर्देश पर साइबर अपराध के खिलाफ छापेमारी करते हुए पचंबा स्थित यामाहा शोरूम में स्कूटी खरीद रहे साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया गया. इसके निशानदेही पर एक अन्य साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान गिरिडीह के गपैय निवासी महेंद्र मंडल (23 वर्ष) और जमुआ के चुंगलो निवासी हरीश कुमार (27 वर्ष) के रूप में की गई है. वहीं अन्य तीन साइबर अपराधी भागने में सफल रहे. इन शातिर साइबर अपराधियों के पास से पुलिस ने एक आईफोन समेत सात महंगे मोबाइल फोन, अलग-अलग बैंक के 33 एटीएम कार्ड, 13 सिमकार्ड, 56 हजार रुपये नगद समेत एक डायरी बरामद किया है, जिसमें साइबर अपराध के जरिये ठगी किये गए रुपयों का लेखा-जोखा लिखा हुआ है.
मामले की जानकारी देते हुए गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा ने बताय कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी पचंबा थाना थाना क्षेत्र के यामाहा शोरूम में एक साइबर अपराधी स्कूटी खरीदने आया है. उक्त सूचना पर साइबर डीएसपी संदीप सुमन के नेतृत्व में टीम गठित कर छापामारी करते हुए साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.
इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का 22 नवंबर को पाकुड़ दौरा, जेएमएम ने की विशेष तैयारी