गिरिडीह : गिरिडीह पुलिस साइबर अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में मंगलवार को साइबर डीएसपी संदीप सुमन के नेतृत्व में गठित टीम को सफलता मिली है. पुलिस ने मातृत्व लाभ की राशि दिलाने के नाम पर ठगी करने के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. गिरफ्तार आरोपियों में छोटू मंडल और अजय मंडल शामिल है. दोनों आरोपी बेंगाबाद के महदईया गांव के रहने वाले है. इनलोगों के पास से पुलिस ने दो मोबाइल और चार सीम बरामद किया है.
गर्भवती महिलाओं को बनाते थे शिकार
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार साइबर अपराधी ग्रामीण क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं को मातृत्व योजना की राशि दिलाने का प्रलोभन देकर शिकार बनाते थे. फिर वैसे महिलाओं को रिपोर्ट एक्सेस ऐप- Alpemix/AnyDesk/TeamViewer आदि का लिंक भेजकर इंस्टॉल करवा कर ठगी किया करते थे. हालांकि, पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने गिरोह के बाकि सदस्यों के बारे में भी जानकारी दिया है. पुलिस उनकी भी गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है. जल्द उन्हें भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा.
इसे भी पढ़ें : गिरिडीह : नवविवाहिता का शव बरामद, परिजनों ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप