गिरिडीह: पुलिस ने शराब का अवैध कारोबार करने वालों पर कार्रवाई की है. वहीं अंग्रेजी शराब लदे कार के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इससे पहले पुलिस अधीक्षक गिरिडीह के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी खोरीमहुआ के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने डोमन पहाड़ी के पास वाहन चेकिंग के दौरान एक अंग्रेजी शराब लदे कार को पकड़ा. पुलिस को देखकर वे भागने लगे. इस दौरान पुलिस ने वाहन को रोक लिया और उसमें सवार दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया. पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. कार में रॉयल स्टेग (750 एमएल) की 47 बोतल, (375 एमएल) की 213 बोतल, इमपेरियल ब्लू (375 एम.एल.) की 144 बोतल, मैक्डोबल (375 एम.एल.) की 48 बोतल और स्ट्रलिंग रिजर्व (375 एम.एल.) की 45 बोतल, कुल 497 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गई. शराब के साथ पकड़ी गई कार पर रजिस्टर्ड नंबर वेस्ट बंगाल का है जबकि बिहार में जारी एक गलत नंबर प्लेट से ढंकी हुई थी. गिरफ्तार अपराधियों में मो कलाम और मो शबाब शामिल है. दोनों सहरसा के रहने वाले है.

 

Share.
Exit mobile version