जामताड़ा: बिजली अधिकारी बनकर लोगों को चकमा देने वाले, उनसे ठगी करने वाले, आज खुद ही गच्चा खा गए. पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना पर जामताड़ा साइबर पुलिस ने दो साइबर अपराधियों को अपराध करते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. करमाटांड़ और नारायणपुर थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर की गई छापेमारी में दो शातिर साइबर अपराधी सरोज मंडल और करण मंडल पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. पूरे मामले का खुलासा एसपी अनिमेष नैथानी ने रविवार को साइबर थाना में प्रेस वार्ता का आयोजन कर किया. एसपी ने बताया कि प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर साइबर डीएसपी मंजरुल होदा के नेतृत्व में टीम गठित की गई, जिसमें साइबर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अब्दुल रहमान व अन्य को शामिल करते हुए पुलिस बल के साथ नारायणपुर थाना क्षेत्र के मोहली झिलुवा एवं करमाटांड़ थाना क्षेत्र के सीकरपोसनी गांव में छापेमारी की गई. इस दौरान मोहली झिलुवा गांव से सरोज मंडल तथा सिकरपोसनी से करण मंडल को गिरफ्तार किया गया है.
एसपी ने बताया कि इनके विरूद्ध साइबर थाना में कांड संख्या 08/24 आईपीसी एवं आईटी एक्ट के विभिन्न धारा में दर्ज किया गया है. एसपी अनिमेष नथानी ने बताया कि गिरफ्तारी के समय साइबर अपराधियों के पास से 4 मोबाइल फोन,19 सिम कार्ड, 10 एटीएम कार्ड और एक लैपटॉप बरामद किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार दोनों साइबर अपराधी बिजली बिल जमा नहीं करने तथा बिजली का लाइन काटने का मैसेज देकर खुद को बिजली विभाग का अधिकारी बताकर ठगी की घटना को अंजाम देता था. फिलहाल पुलिस साइबर अपराधियों के पास से बरामद मोबाइल फोन और सिम कार्ड को खंगालने में जुटी हुई है. वहीं दोनों साइबर अपराधियों का मेडिकल जांच के उपरांत कोर्ट में पेश किया गया. जहां से दोंनो को न्यायिक अभिरक्षा में जामताड़ा जेल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें:भारत में होगा सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग, टाटा ग्रुप ने प्लांट लगाने के लिए सरकार को दिया प्रस्ताव