रांची: सोमवार को कांके में अपराधियों ने फायरिंग की. यह घटना कांके थाना क्षेत्र स्थित कांके ब्लॉक के पास हुई है. जहां बाइक सवार अपराधियों ने ग्रिल दुकान के मालिक पंचम लोहरा को गोली मार दी. इधर घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर कांके पुलिस पहुंची और अपराधियों की धरपकड़ में जुटी है. जानकारी के अनुसार कांके ब्लॉक चौक स्थित अपने दुकान में पंचम लोहरा बैठे हुए थे.
इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने पंचम को गोली मार दी. गोली लगने से लोहरा गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने आनन फानन में रिम्स भेज दिया. जहां पर उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. पंचम को किस विवाद में गोली मारी गई है, अब तक इसके पीछे की वजह सामने नहीं आ पाई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.