रांची। नामकुम थाना क्षेत्र स्थित रामपुर के पास एलपीटी ट्रक से अपराधियों और ट्रक के ड्राइवर व खलासी की मिलीभगत से उड़ाया गया लाखों के सामान के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों में सलाउद्दीन अंसारी और रमजान शेख शामिल है।
दोनों अपराधी देवघर जिला के मरगोमुंडा थाना क्षेत्र में रहते हैं। नामकुम पुलिस ने दोनों अपराधियों के पास से चोरी हुआ समान में से 8 पीस एलजी कंपनी का सेमी ऑटोमेटिक वाशिंग मशीन, एक पीस एलजी कंपनी का ऑटोमेटिक वाशिंग मशीन, दो पीस एलजी कंपनी का माइक्रो ओवन, दो पीस एसी और एक पीस ओप्पो कंपनी का मोबाइल जप्त किया है।
छापेमारी टीम में नामकुम थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी ऐसा ही अनिमेष शांति कारी और जवान शामिल थे।