Patna : बिहार की राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ में देर रात पुलिस और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो बदमाश मारे गए और एक दारोगा गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस टीम छापेमारी कर रही थी, उसी दौरान यह मुठभेड़ हुई. फिलहाल, पुलिस चार फरार अपराधियों की तलाश में जुटी है और दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
मुठभेड़ फुलवारी शरीफ के हिंदूनी इलाके में हुई मुठभेड़
जानकारी के अनुसार, फुलवारी शरीफ के हिंदूनी इलाके में सोमवार रात पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस घटना ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी. गौरीचक थाने के SI विवेक कुमार को गोली लगी, जिन्हें तत्काल एम्स पटना में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों के मुताबिक, उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.
छापेमारी के दौरान शुरू हुई फायरिंग
पुलिस सूत्रों के अनुसार, पुलिस टीम छह अपराधियों की तलाश में हिंदूनी इलाके में छापेमारी कर रही थी. ये अपराधी काफी समय से पुलिस की रडार पर थे. पुलिस को सूचना मिली थी कि ये अपराधी इस इलाके में छिपे हुए हैं. जैसे ही पुलिस ने कार्रवाई शुरू की, अपराधियों ने पुलिस पर गोलियां चलाईं. जवाबी फायरिंग में पुलिस ने दो अपराधियों को ढेर कर दिया, जबकि दो अन्य को गिरफ्तार कर लिया गया. इन दोनों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.
नालंदा जिले के रहने वाले थे मारे गए अपराधी
मारे गए अपराधियों की पहचान नालंदा जिले के रहने वालों के रूप में हुई है. पुलिस को घटनास्थल से कई खाली कारतूस और पिस्तौल भी बरामद हुई हैं. वहीं, चार अपराधी मौके से फरार हो गए हैं, जिनकी तलाश में पुलिस की टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं.
क्या कहते हैं सिटी एसपी
घटना की जानकारी मिलते ही सिटी SP पश्चिम सरथ आरएस मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए बड़े पैमाने पर अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लेगी. साथ ही, मारे गए अपराधियों के आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है.
Also Read: रांची पुलिस का ऐलान, इनका दो सुराग और पाओ 20 हजार पुरस्कार
Also Read: नक्सली IED ब्लास्ट में 8 जवान शहीद, CM विष्णुदेव आज देंगे श्रद्धांजलि