जमशेदपुर : टेल्को पुलिस ने मिलेनियम पार्क स्थित पार्किंग से दो युवकों को ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री करते पकड़ा है। दोनों के पास से पुलिस ने 100 पुड़िया (10 ग्राम) ब्राउन शुगर बरामद किया गया है। पकड़ाए दोनों आरोपी आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती निवासी सहजाद अली (23) और टेल्को के खड़ंगझाड निवासी निखिल तिवारी (24) को रविवार को जेल भेज दिया गया। शनिवार की शाम पुलिस ने यह कार्रवाई की।
पुलिस के अनुसार आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती का युवक टेल्को में ब्राउन शुगर सप्लाई करने आया था। निखिल तिवारी भी ब्राउन शुगर का कारोबार करता है। पुलिस को सूचना मिली थी कि पार्क स्थित पार्किंग में दो युवक ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री कर रहे हैं। पुलिस वहां छापेमारी करने पहुंची और दोनों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। युवकों के पास से ब्राउन शुगर के अलावा 3500 और दो मोबाइल भी बरामद किया है।