जमशेदपुर : पुलिस ने दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। यह अपराधी टाटा मोटर्स कंपनी में चोरी करने के बाद फरार होने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने छापा मारकर इन्हें हिरासत में ले लिया। अपराधियों के पास से करीब 43 KG वजन का 80 पीस टिन मेटल जब्त किया गया है। चोर चोरी का यह सामान ट्रक में भरकर ले जा रहे थे। समय रहते पुलिस को इसकी गुप्त सूचना मिल गई।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि एक जून को टाटा मोटर्स कंपनी के शिव मंदिर गेट के पास से अपराधियों को पकड़ा गया। इसकी पहचान गोलमुरी थाने के मुस्लिम बस्ती निवासी संजय महतो पिता बृंदावन महतो तथा नामदा बस्ती निवासी बिनोद गिरी पिता स्व.एसएन गिरी के रूप में की गई है। इन अपराधियों के पास से कंपनी से चोरी किया गया 80 पीस टिन मेटल बरामद किया गया है। पुलिस ने चोरी में इस्तेमाल किया जा रहा टाटा एलपीटी ट्रक एवं दोनों अभियुक्तों का मोबाइल को विधिवत रूप से जब्त किया गया। अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।